Entertenment

मनोरंजन

लॉकडाउन के बीच फॉर्म हाउस में सब्जियां उगा रही हैं जूही चावला, सामने आईं तस्वीरें










कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री बंद कर दी गई है और सेलेब्स घर पर परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच कई सेलिब्रिटीज घर की सफाई करते, खाना पकाते और बर्तन धोते नजर आ चुके हैं। वहीं, एक्ट्रेस जूही चावला ने भी लॉकडाउन के बीच समय का सही उपयोग करने का आइडिया ढूंढ निकाल लिया है और इन दिनों वह सब्जियां उगा रही हैं। 
जूही की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह सब्जियों की खेती करती नजर आ रही हैं। मामूल हो कि इन दिनों जूही फार्महाउस में ही हैं। जूही चावला ने बताया कि वह टमाटर और मेथी लगाने में ध्यान दे रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने फोटोज शेयर करते लिखा, 'ये देखो, मेरा नया काम, मेथी, कोठमीर और टमाटर उगा रही हूं। अभी देखते हैं क्या होता है।' फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब लाइक्स कर  स प जू.                              
 चावला ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक घर में कई मोर दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो बाबुलनाथ के खारेघाट कॉलोनी की थी। इसमें कई मोर घरों के बीच में घूमते नजर आए थे। गौरतलब है कि जब यूरोप में कोरोना वायरस के मामले बढ़े थे, तब एक्ट्रेस जूही चावला ऑस्ट्रिया में थीं। मार्च महीने वह वेकेशन पर गई थीं, लेकिन इसके बाद जब वह 20 मार्च को भारत लौटीं तबसे वह क्वारंटाइन में हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Narendra Modi Biography

Salman Khan Helps

narendra modi biography