Being salman khan
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सिंगर बने सलमान खान, रिलीज किया गाना 'प्यार करोना'
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ सलमान खान (Salman Khan Song) का गाना प्यार करोना (Pyar Karona) रिलीज हो चुका है.

सलमान खान इन दिनों लॉकडाउन में हैं और उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने के लिए अपनी तरफ के एक कोशिश की है. उन्होंने 'प्यार करोना' नाम से एक गाना तैयार किया है. इस गाने का ऑडियो हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा बायो में शेयर किया है. इसके अलावा ये यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.
विज्ञापन
View this post on Instagram
विज्ञापन
इस गाने को साजिद नाडियाडवाला ने कंपोज किया है और इसके बोल खुद सलमान खान ने हुसैन दलाल के साथ मिलकर लिखे हैं. वहीं टीजर में #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe #BeHuman जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया गया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान ने इस वीडियो को घर पर रहकर कैसे शूट किया.
सलमान बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों पर गुस्सा जाहिर किया था. वो अपने सोशल एकाउंट के जरिए लोगों से लगातार लॉकडाउन के साथ-साथ सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील करते दिख रहे हैं. सलमान लॉकडाउन के चलते इन दिनों अपने घर से दूर पनवेल स्थित फार्महाउस में रुके हुए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सिंगर बने सलमान खान, रिलीज किया गाना 'प्यार करोना'
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
BollywoodcoronaCorona epidemicCorona VirusCoronavirusCoronavirus EpidemicCoronavirus in Indiaentertainmentsalman khan
First published: April 20, 2020, 12:01 PM IST
सम्बंधित खबरें
#AskSRK: शाहरुख खान से फैन ने पूछा, 'PM फंड में कितना दिया दान', दिया ये जवाब
#ASKSRK सेशन के दौरान किंग खान (Shahrukh Khan) के एक फैन ने उनसे सवाल उनकी हाल ही में दान की गई राशि को लेकर किया. फैन के इस सवाल का शाहरुख खान ने भी करारा जवाब दिया.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लगातार इस खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के दौर में जनता की मदद कर रहे हैं. #ASKSRK सेशन के दौरान एक फैंन ने उनसे सवाल कर ये जानने का कोशिश की कि पीएम केयर फंड (PM Cares Fund)में उन्होंने कितना दान दिया. एक्टर ने भी बड़ी ही सूझबूझ के साथ उसका जवाब दिया.
फैन ने पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में दान देने को लेकर सवाल पूछते हुए कहा, 'सही-सही बताना कितना दान दिया पीएम फंड में'. फैन के इस सवाल का शाहरुख खान ने भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'रियली, खजानची है क्या??'
विज्ञापन
अब शाहरुख खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- घर पर अकेले डांस कर टिकटॉक वीडियो बना रहा था ये शख्स, तभी दिखीं दो आंखें और फिर...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 11:02 AM IST
सम्बंधित खबरें
विज्ञापन
लॉकडाउन के बीच ये टीवी एंकर कर रहा था शादी की तैयारी, दर्ज हुई FIR
कोरोनो वायरस (Coronavirus) की वजह से कोई भी ऐसा कार्यक्रम या उत्सव नहीं किया जा रहा है जहां लोगों को इकट्ठा होना पड़े. लेकिन इस टीवी एंकर पर लॉकडाउन (Lockdown) के नियम तोड़ने का आरोप है.

रिपोर्ट के अनुसार कन्नड़ रिएलिटी टीवी शो के होस्ट और एक्टर अकुल बालाजी पर पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई है. अकुल पर अपने रिसॉर्ट में एक शादी समारोह अयोजित करवाने का आरोप है. ये एफआईआर सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए दर्ज की गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भी इस घटना की जानकारी दी गई है. अकुल का ये रिसॉर्ट बेंगलुरू में है.
विज्ञापन
विज्ञापन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
घर पर अकेले डांस कर टिकटॉक वीडियो बना रहा था ये शख्स, तभी दिखीं दो आंखें और फिर...
सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस (Dance) करते हुए एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि वो खुद को घर में अकेला बता रहा है और वीडियो में शख्स के पीछे दो आंखें दिखाई दे रही हैं.

दरअसल, वीडियो में जिस शख्स टिकटॉक वीडियो (Tiktok Video) बना रहा है उस यूजर का नाम रुबेन क्यूब है. उन्होंने अपना डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. लेकिन इस डांस वीडियो को देखने के बाद जो हकीकत सामने आई है वह काफी अजीबोगरीब है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, मैं घर में अकेला हूं और मैंने खुद से डांस करते हुए रिकॉर्डिंग की है.
इस वीडिया को जब आप देखेंगे कि तो आप देखेंगे कि यह शख्स जब डांस करता रहता है तब उसके पीछे घर की सीढी दिख रही है और उस सीढी पर किसी की आंखें या परछाई जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. कुछ देर के बाद वह परछाई गायब हो जाती है.
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉमेंट देखते हुए रुबेन क्यूब ने जवाब दिया और कहा कि ये वीडियो मैंने खुद देखी तो मुझे पूरी रात नींद नहीं आई. उन्होंने बताया कि उनके पास कोई पालतू जानवर नहीं है और न ही वह शहर के बीच में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनका घर एक कब्रिस्तान के पास है.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने ताहिरा के साथ खेला रैपिडफायर, 1.44 मिनट में खुली कई सच्चाईयां
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सोशल / वायरल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
Comments
Post a Comment